गोण्डा 15 जून*मानसून की पहली बारिश से ही कोतवाली परिसर में भारी जलभराव*
कर्नलगंज/गोंडा । तहसील मुख्यालय के कोतवाली कर्नलगंज में जल निकासी का उचित प्रबंध न होने से पूरी कोतवाली ने तालाब का रुप ले लिया है। जिसके कारण पुलिसकर्मियों सहित थाने में आने वाले फरियादियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार एवं मंगलवार को कस्बे में पूरे दिन व रात में रुक रूक हुई बारिश से कोतवाली कर्नलगंज के परिसर में काफी जलभराव हो गया है। वहीं अधिक बारिश होने से पूरी कोतवाली लबालब हो सकती है। अब सवाल यह है कि जब मानसून के पहली बारिश से ही कोतवाली में पानी भर गया है जिससे फरियादियों और पुलिस कर्मियों को आने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आने वाले दिनों मानसूनी आते दिखे होने वाली बारिश में कोतवाली का क्या हश्र होगा। वैसे इस स्थिति को देखते हुए कस्बे के सड़कों व अन्य सरकारी गैर सरकारी परिसरों की स्थिति एवं जलनिकासी की बदहाली का सहज अनुमान लगाया जा सकता है। इस पर चिराग तले अंधेरा वाली कहावत सटीक बैठती है।
More Stories
औरैया 05 जुलाई *ग्राम पंचायतों में प्रधान व समाजसेवियों ने व्यापक तौर पर रोपे पौधे*
हरदोई05जुलाई*पिहानी/हरदोई जनपद में होमगार्ड जवान हुए आंदोलित
गोण्डा05जुलाई*सदर तहसीलदार को हटाने की मांग