गोण्डा 02 जून*थाना परसपुर पुलिस ने अशांति फैलाने के आरोप में दस लोगों को किया गिरफ्तार।*
कर्नलगंज/परसपुर ( गोंडा ) । कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत थाना परसपुर की पुलिस ने बुधवार को अलग पंचायतों के विभिन्न मामलों में शान्ति भंग किए जाने की आशंका में दस व्यक्तियों के विरुद्ध धारा – 151/107/116 सीआरपीसी की कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों को न्यायालय चालान भी भेजा है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र छेदी लाल उर्फ परमात्मा दीन, शोभाराम मिश्रा पुत्र छेदीलाल उर्फ परमात्मादीन निवासीगण ग्राम चरसड़ी थाना परसपुर,कीर्तिवर्धन पाण्डेय पुत्र पवन कुमार पाण्डेय, स्वतंत्र शुक्ला पुत्र राममनोरथ शुक्ला निवासीगण ग्राम सेमरी थाना परसपुर,श्यामबाबू पुत्र भगौती प्रसाद, बृजेश कुमार पुत्र स्व0 जय जय राम निवासी गण ग्राम धर्मनगर सुसुंडा थाना परसपुर, नान उर्फ मो0 आलम निवासी ग्राम भौरीगंज थाना परसपुर, राजेन्द्र पुत्र केन्हू, केन्हु पुत्र भगौती, करिया पुत्र नीबर निवासी गण ग्राम दुरौनी डीहा परसपुर के विरुद्ध शान्ति भंग की आशंका के तहत कार्रवाई की गई है और थाने की पुलिस अशांति फैलाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार सख्ती से पेश आ रही है।
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत