गोण्डा 02 जून*ग्रामपंचायत दिनारी के नवनिर्वाचित प्रधान ने कैंप लगाकर सौ लोगों का कराया कोविड सुरक्षा टीकाकरण।*
*कर्नलगंज/गोंडा* स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकासखंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्रामपंचायत दिनारी के नवनिर्वाचित प्रधान जहीर खां ने अपने ग्रामसभा क्षेत्र के 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई तथा लोगों से अपील की वे अपना कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान में पंजीकरण करवाकर वैक्सीनेशन करवायें।अपना और अपने परिवार के लोगों का संक्रमण से बचाव करें। जिससे इस महामारी को हराया जा सके। इसी के साथ विकासखंड कटरा अन्तर्गत 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण सीएससी कटरा के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा गया। जिसमें विकासखंड कटरा के ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज से आच्छादित किया गया। टीका लगवाने के बाद भी 45 दिनों तक एहतियात बरतने व मास्क सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए इस कार्यक्रम में ए०एन०एम व आशा बहुओं, सफाई कर्मियों के साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का विशेष योगदान रहा।
More Stories
गोण्डा05जुलाई*सदर तहसीलदार को हटाने की मांग
औरैया05जुलाई22*सोहनी गौशाला में खण्ड विकास अधिकारी बिधूना ने किया वृक्षारोपण।।
बहराइच05जुलाई*ब्लॉक प्रमुख ने किया बृक्षारोपण