गोंडा 12 जून *सांसद कैसरगंज ने सीएचसी परसपुर का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश*
गोंडा ।। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर बुधवार को गोद लिए गए सीएचसी परसपुर का औचक निरीक्षण सीएचसी की बदहाल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। विदित हो कि गत दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए पीएचसी व सीएचसी को गोद लेने का आह्वान किया था, जिसके क्रम में सांसद श्री सिंह ने गोद लिए गए परसपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित डाक्टरों/ अधिकारियों से परिसर में हो रहे जलभराव के लिए नाली निर्माण कराए जाने, बिल्डिंग में आवश्यक कक्षों में टाइल्स एवं एक्सरे मशीन लगवाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही वैक्सीन कैरियर , बीमार एवं तीमारदार के लिए बाथरूम बनवाने, सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इतना ही नहीं स्वच्छता सौन्दर्यीकरण कराकर अतिशीघ्र स्वास्थ्य व्यवस्था का कायाकल्प करके सीएचसी की बदहाल व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*