गोंडा 12 जून *भूमि विवाद में सोते वक्त एक परिवार पर हुआ हमला,सरिया व डंडे से की गई पिटाई*
*कर्नलगंज/कौड़िया (गोंडा) । भूमि विवाद के चलते दबंगों ने शुक्रवार को एक परिवार पर हथियार से हमला कर दिया। मामला थाना कौड़िया बाजार अन्तर्गत कौड़िया गांव का है। उक्त गांव निवासी रजनीश पाण्डेय के तहरीर पर विपक्षीगणों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है। वादी का आरोप है शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे वह अपने घर में सो रहा था तभी विपक्षीगण सुभाष उर्फ विजय पाण्डेय, सुशील कुमार, सुनील कुमार, सुधीर कुमार हाथ मे सरिया व डंडा लेकर गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने लगे। जिससे वादी के साथ उसकी बहन मानसी और पिता बृजेश पाण्डेय व माता को गंभीर चोटें आई हैं।
उपनिरीक्षक राकेश सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है और जांच की जा रही है।
More Stories
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत
कानपुर02फरवरी*सात दिनों तक चली श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन।