गोंडा 12 जून *थाना परसपुर पुलिस ने शांति भंग की आशंका में पांच व्यक्तियों पर की कार्रवाई*
कर्नलगंज/परसपुर ( गोंडा )। कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के थाना परसपुर पुलिस ने शुक्रवार को विभिन्न मामलों में शांति भंग होने की आशंका में पांच व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय रवाना किया है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पसका निवासी बाले करण सिंह व इसी गांव के निहाल पुरवा द्वितीय निवासी जगदीश सिंह, ग्राम सरैयां अहिरन पुरवा निवासी दिनेश उर्फ रोली यादव, ग्राम सकतपुर निवासी मोहित यादव व ग्राम गजसिंहपुर निवासी राकेश सिंह को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है।
More Stories
कानपुर07जुलाई*बिल्हौर मकनपुर ओमनी हादसा होने के बाद भी नही जगा प्रसासन
लखनऊ7जुलाई*PWD में आंख बंद करके इंजीनियरों के तबादले किए गए
कानपुर07जुलाई*कब बन्द होगा निर्दोषों के साथ पुलिस का अत्याचार