गोंडा 12 जून *थाना परसपुर के इंस्पेक्टर ने फोर्स के साथ कस्बे में किया पैदल गश्त।*
कर्नलगंज/परसपुर ( गोंडा )। परसपुर थाने के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार की देर सांय अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ कस्बे में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने राहगीरों में मास्क भी बांटे। पुलिस फोर्स पैदल गश्त करते हुए थाने से नगर पंचायत के मुख्य चौराहे पहुंची। उसके बाद दूसरे रूट पर भ्रमण शील रहकर नगरवासियों से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने को कहा गया।
More Stories
छपरौली05जुलाई*बागपत की बेटी ने मास्को से एमबीबीएस की रेड डिग्री हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया।
जोधपुर05जुलाई*स्वर्गीय कुनाल गहलोत की याद में सालासर सेवा संस्थान एवम मित्र मंडली द्वारा 10 जुलाई,रविवार को रक्तदान शिविर
औरैया 05 जुलाई *पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ने फांसी लगाकर दी जान*