गोंडा 12 जून *जालसाजी करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,वीजा बनवाने के नाम की थी पैसे की धोखाधड़ी*
गोंडा ।। जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मनकापुर पुलिस ने जालसाजी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त घनश्याम मौर्या को गिरफ्तार किया है। उक्त अभियुक्त पर वादी विजयपाल पुत्र तुलसीराम नि0 धर्मपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा से वीजा बनवाने के नाम पर पैसे की धोखाधड़ी तथा फर्जी वीजा बनवाने का आरोप है जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त को वास्ते रिमांड न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तार करने में उ0 नि0 राकेश कुमार ओझा की टीम शामिल है।
More Stories
सूरतगढ़07फरवरी*स्वर्गीय नीरज चौधरी जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कानपुर नगर07फरवरी*प्रभारी निरीक्षक पनकी ने प्रमोशन पाएं सब इंस्पेक्टर को स्टार लगा कर दी शुभकामनाएं*
लखनऊ 6 फरवरी 2023*विश्व विख्यात चौराषि कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक आयोजित की गई।