गोंडा 07 जून**ग्राम पंचायत दिनारी में ग्राम प्रधान जहीर खान, प्रधान प्रतिनिधि मुफीस खान ने कराया दवा छिड़काव*
कर्नलगंज/ गोंडा ।। स्थानीय तहसील मुख्यालय के विकासखंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत दिनारी में कोविड संक्रमण महामारी से ग्रामीणों के बचाव हेतु नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जहीर खान, प्रधान प्रतिनिधि मुफीस खान द्वारा सफाई कर्मचारी मोहम्मद रजा, असलम, मोहन, फैयाज सहित अनेकों संभ्रात ग्रामीणों की उपस्थिति में गामपंचायत के विभिन्न मजरों में दवा छिड़काव का कार्य कराया गया। वहीं लोगो को संक्रमण से सुरक्षा हेतु स्वच्छता के साथ साथ मास्क का प्रयोग कर सोशल डिस्टेंसिग अपनाने हेतु प्रेरित कर जागरुक किया गया। इस मौके पर ग्रामसभा के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।उक्त कार्य की ग्रामीणों ने सराहना करते हुऐ सहयोग करने का आश्वासन भी दिया ।
More Stories
पंजाब07जुलाई*दुसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,आज चंडीगढ़ में होगी शादी*
जालौन07जुलाई**सीनियर आई०सी०आर०पी० टीम का समूह की महिलाओं को भड़काऊ ब्यान
औरैया07जुलाई*अमन के साथ मनाए ईदुल अजहा का त्योहार: समीर मोहम्मद