गोंडा 06 जून *गोंडा-लखनऊ हाईवे पर नवजात शिशु का संदिग्धावस्था में लावारिश मिला शव।* —————————– *कर्नलगंज/गोंडा।* स्थानीय थाना कोतवाली अंतर्गत गोंडा-लखनऊ हाईवे के किनारे कुंवरपुर अमरहा मोड़ कुर्मिनपुरवा के पास पुलिया के बगल गड्ढे में रविवार को दिन में एक नवजात शिशु का संदिग्धावस्था में लावारिश शव मिला है। जिसे आसपास के लोगों द्वारा देखने पर कोतवाली कर्नलगंज पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एस आई गौड़ ने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणों की मौजूदगी में नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। इसी के साथ जांच एवं विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त शव लावारिश हालत में पड़ा था। जिसके शरीर पर मौजूद खून एवं लगी डिप से वह कुछ घंटे पहले फेंका हुआ मालूम पड़ रहा था। जिससे लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होने के साथ ही किसी कलियुगी मां द्वारा अपने कलेजे के टुकड़े को किन्हीं कारणोंवश या लोकलाज के भय से मां की ममता को कलंकित करते हुए ऐसे लावारिश फेंके जाने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।
More Stories
औरैया07जुलाई*औरैया सदर में सुभाष चौक पर गड्ढो की बजह से कभी भी हो सकता है हादसा
पंजाब07जुलाई*पंजाब के सीएम भगवंत मान ने की दूसरी शादी, मुख्यमंत्री केजरीवाल रहे मौजूद
कानपुर07जुलाई*बिल्हौर मकनपुर ओमनी हादसा होने के बाद भी नही जगा प्रसासन