कानपुर18जून*गाँव की सरकार चलाने वालों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दिलाई गई शपथ*।
कानपुर,शिवराजपुर।निस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने और कोविड-19 के कारण बिल्हौर तहसील क्षेत्र में प्रधान सदस्य की शपथ न हो सकने से गाँव के विकास कार्यो आदि पर असर पड़ने लगा था।राज्य सरकार के द्वारा विगत दिनों शपथ कराए जाने की अधिसूचना जारी होने के बाद बिल्हौर तहसील क्षेत्र के शिवराजपुर ग्राम पंचायतों के कुछ प्रधानों के कोरम न पूरा होने से शपथ नही ले पाए थे। जिसे आज दिनाँक 18 जून को शपथ पूर्ण रूप से गठित की गई।
विकासखंड शिवराजपुर की पंचायतों में ग्राम पंचायतों की समितियां पूर्ण में गठित न होने के कारण पूर्ण रूप से पंचायतों के प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के नोडल अधिकारी सहायक निबंधक सरकारी समिति के द्वारा ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ गाँव के चौमुखी विकास के लिये शपथ दिलाई गई।सफल गांव के दौरान ग्राम पंचायत शाहपुर कामा में नवनिर्वाचित प्रधान व सदस्यों के साथ ग्राम विकास अधिकारी अमिताभ कुमार पाल मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के उपरांत ग्राम पंचायत कार्यों द्वारा शपथ पत्र पर ग्राम प्रधान व सदस्यों के हस्ताक्षर किये गए वही लेने के बाद ग्राम प्रधान और सदस्यों में शपथ ग्रहण के उपरांत मिलने वाले अधिकारियों के प्रति उत्साह दिखने को मिला।
नवनिर्वाचित प्रधान डॉ. बिमल पाल वही उपस्थित मुख्य संयोजक कुलदीप पाल, जिला पंचायत सदस्य कृष्ण मुरारी पाल ,राम कृपाल पाल, प्रेम चंद्र पाल (पूर्व प्रधान), हरि राम, सर्वेश कुमार (मास्टर), पंकज पाल, दीपक कुमार, सर्वेश गौतम(बी. डी. सी) रवि कठेरिया ( बी डी सी), अंजू पाल, जगदीश प्रसाद, अखिलेश कुमार, सन्तोष पाल आदि कई लोग उपस्थित रहे। और वही इसी मौके पर 45+वालों का वैक्सिनेशन भी हुआ
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*