खेरवाड़ा18जून*निर्माणाधीन भवन एवं सडक कार्य का निरक्षण किया
खेरवाडा,18 जून ।विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने पंचायत समिति नयागाँव क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डबायचा के निर्माणाधीन भवन तथा कनबई से भाटडीया ,सरेरा तीन पट्टा तक सडक नवीनीकरण निर्माण कार्याें का माैके पर जाकर निरीक्षण किया ।
उन्हाेने कहा कि कनबई से सरेरा तीन पट्टा तक सडक का नवीनीकरण कार्य पूरा हाेने के बाद कनबई,झाझरी रुट की ग्यारह पंचायताें के लाेगाें काे पंचायत समिति नयागाँव व तहसील नयागाँव में अपने कार्य कराने के लिए आने में समय कम लगेगा ।
डाँ परमार ने डबायचा के ग्रामीणों की समस्याओं भी सुनी ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत डबायचा की सरपंच रीना देवी,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा,गाेमा भाई उपसि्थत थे ।
More Stories
अबोहर 30 मार्च* दहेज प्रताडऩा के मामले में पति बरी विवाह के 13 साल बाद पत्नी ने लगाया था अदालत में केस।
कौशाम्बी30मार्च*कुएं में मिली लाश का पिपरी पुलिस ने किया खुलासा*
कोलकाता30मार्च*कोलकाता से भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन चलाने के लिए महाप्रबंधक/पूर्वी रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस की*