खेरवाड़ा 13 जून*अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति अकबर खांन बने भारतीय किसान उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष
चाकसू में पब्लिक के चहिते चाकसू विधायक श्री वेदप्रकाश सोलंकी जी ने अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति अकबर खांन को भारतीय किसान उद्योग व्यापार मण्डल का राजस्थान अध्यक्ष बनने पर विधायक श्री वेदप्रकाश सोलंकी जी ने अकबर खांन का साफा बंधवाकर उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी एंव अकबर खांन ने विधायक श्री वेदप्रकाश सोलंकी जी का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया हैं की किसान उद्योग व्यापार मण्डल के हितों के लिए मैं हमेशा तत्पर रहुंगा मौजूद पुर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर साहब, युवा कांग्रेस नेता लईक मालावत साहब, डीलर अध्यक्ष रहीस मोहम्मद, हाजी अब्दुल रसीद, रईस मास्टर, पप्पूल मालावत, इशाक बाबा, मेहराज नेता जी, शहीद राठौड़, इरशाद पालीवाल,हाफिज शाहिद, थानेदार अयुब जी, रामस्वरूप चौधरी, इरशाद खोखर, डा अशफ़ाक़, नियाज मालावत, आसिफ,नवेद खोखर, डा इरफ़ान आदि
More Stories
चित्रकूट02फरवरी* बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटियों को खेलों में आगे बढ़ाओ, के संदर्भ में बैठक संपन्न।
बहराइच02फरवरी*बशीरगंज में चोरों का आतंक घर के बाहर खड़ी बाइक ले उड़े चोर,,,,,,,*
इटावा02फरवरी*एसएसपी चौराहे पर शाम 4:00 से 5:00 बजे तक चलाया वाहन चेकिंग अभियान,*