खेरवाड़ा 06 जून*निर्माणाधिन पुलियाें का कार्य शीघ्र पूरा करे- डाँ परमार
खेरवाडा,6 जून ।विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि निर्माणाधीन पुलियाें का कार्य शीघ्र पूर्ण करे ।
डाँ परमार ने शनिवार काे उपखण्ड ऋषभदेव के केशरियाजी से सागवाडा 30 किलाेमीटर सडक का नवीनीकरण कार्य का निरक्षण किया तथा जाहीवेला सागवाडा में सबसे बडी पुलिया सहीत सात निर्माणाधीन पुलियाओं का माैके पर जा कर निरीक्षण किया ।उन्हाेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियाें व ठेकेदार काे निर्देश दिये कि निर्माणाधीन पुलियाें का कार्य वर्षा के पूर्व गुणवता का ध्यान रखते हुए शीघ्र पुरा करे ।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता खण्ड खेरवाडा माेहम्मद युनूस ने कहा कि निर्मणाधीन सभी पुलियाें का कार्य एक माह में पूर्ण करवा दिया जायेगा ।
सागवाडा एवं गडावण के सरपंचाें ने सागवाडा से मादडी जाने वाले पुलिया की मरम्मत करवाने की मांग की ।
इस अवसर पर ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के महासचिव संगठन अब्दुल रज्जाक मकरानी,प्रवक्ता गणेश मीणा,सागवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच थावरचन्द,ग्राम पंचायत गडावण के सरपंच बद्री लाल दामा,कानि्तलाल डीलर उपसि्थत थे ।
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*