खेरवाड़ा 05 जून*विकास के कार्याे में गुणवता का पूर्ण ध्यान रखे ।- विधायक डाँ दयाराम परमार
खेरवाडा,5 जून । उदयपुर जिले की विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक डाँ दयाराम परमार ने कहा कि विकास के कार्याें में गुणवता का ध्यान रखना अावश्यक है ।
डाँ परमार शुक्रवार काे उपखण्ड खेरवाडा की साराेली से सागवाडा सडक पर हाल ही हुई भारी वर्षा से आखाेट प्राथमिक विद्यालय के पास पुलिया टूट गई है ।उसे पुन: मरम्मत करवाया जा रहा है,उसका माैके पर जा कर निरीक्षण करते व चिताैडा से कनबई झाझरी सडक पर चिताैडा में निर्माणाधीन पुलिया के कार्य का अवलाेकन कर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदाराें काे माैके पर ही आवश्यक निर्देश दिये कि विकास कार्याें का गुणवता का ध्यान रखते हुए निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करे ।
इस अवसर ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी,प्रवक्ता गणेश मीणा,पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार,पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल अहारी,महेन्द्रसिंह ,साेमा पारगी उपसि्थत थे ।
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*