खेरवाड़ा 03 जून*पुलिस थाना एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय भवनाें का निर्माण उचित स्थान पर करवाया जायेगा-डाँ परमार
खेरवाडा,3 जून । उदयपुर जिले की विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने आज उप खण्ड केशरियाजी नव सर्जित पुलिस थाना कल्याणपुर एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय केशरियाजी के लिए दाेनाें के लिए नये भवनाें के निर्माण के लिए अलग – अलग जमीन देखी । पुलिस थाना कल्याणपुर के भवन निर्माण के लिए चार जगह तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय केशरियाजी के भवन निर्माण के लिए केशरियाजी कल्याणपुर राेड पर देवस्थान की जमीन देखी ।
इस अवसर पर डाँ दयाराम परमार ने कहा कि पुलिस थाना कल्याणपुर व कन्या महाविद्यालय केशरियाजी दाेनाें के भवनाें का निर्माण एसी जगह पर करवाया जायेगा आवागमन के साधन उपलब्ध हाे तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन सुरक्षित जगह पर हाे ताकि छात्राऐं सरलता से आ जा सके ।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी केशरियाजी गाेविन्द सिंह रतनु,उप पुलिस अधीक्षक केशरियाजी विक्रम
सिंह,तहसीलदार विमलेन्द्र सिंह,सुरेन्द्रसिंह,ब्लाँक काँग्रेस प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव माेहनलाल ओदिच्य,माेहनसिंह झाला, तनमय परमार उपस्थित थे ।
More Stories
औरैया 05 जुलाई *पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ने फांसी लगाकर दी जान*
औरैया 05 जुलाई *पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*
औरैया 05 जुलाई *मिशन शक्ति के तहत चलाया एन्टी रोमियो अभियान*