March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

खेरवाडा,8 जून*विकास के कार्य प्राथमिकता से करवाये जायेगें-डॉ0 दयाराम परमार

खेरवाडा,8 जून*विकास के कार्य प्राथमिकता से करवाये जायेगें-डॉ0 दयाराम परमार

।उदयपुर जिले की विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि विकास के कार्य प्राथमिकता से करवाये जायेगें ।
डाँ परमार साेमवार काे उपखण्ड खेरवाडा की ग्राम पंचायत मगरा के नये भवन के निर्माण के लिए खाेदी गई नीव का एवं जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर के मद से निर्माणाधीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाखरा के कक्षा कक्षाें तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय महुडिया के नये भवन का माैके पर जा कर निरीक्षण किया व निर्माण में ली जा रही सामग्री का अवलाेकन किया । उन्हाेनें कहा कि गुणवता का पूर्ण ध्यान रखे तथा निर्धारित समय में कार्य पूरा करने विभाग के अधिकारियों काे निर्देश दिये ।
डाँ परमार ने ग्राम पंचायत मगरा के नये भवन के लिए खाेदी गई नीव बहुत कम है उसे ओर गहरी खाेदने के निर्देश दिये ।
इससे पूर्व डाँ दयाराम परमार ने मगरा पंचायत से सामलाई पानवा जजराथा साेम नदी तक सडक का निरीक्षण किया तथा जजराथा साेम नदी पर पुलिया का निर्माण की जगह का भी अवलाेकन किया ।
इस अवसर पर ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के संगठन महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी,प्रवक्ता गणेश मीणा व क्षेत्र के ग्रामीण उपसि्थत थे ।

You may have missed

1 min read