कौशाम्बी18जून*मंदिर में चोरी गई मूर्ति की पैरवी करने से नाराज दबंगों ने युवक को पीटा, घायल*
*?शिकायत के बाद भी नहीं हुई दबंगों पर कार्रवाई*
*?मामला चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव का*
*?कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव में गत गांव में बने प्राचीन शिव मंदिर से मूर्ति चोरी हो गई थी। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने इलाकाई पुलिस से शिकायत भी किया था| ग्रामीणों का आरोप था कि मामले में एक विशेष वर्ग के लोगों ने जानबूझ कर विवाद उत्पन्न करने के उद्देश्य मूर्ति को गायब किया है। बार-बार शिकायत करने से मामले में सक्रिय पुलिस ने जब चोरों को तलाशना शुरू किया तो गांव के ही एक दबंग ने शिकायत और मामले की पैरवी कर रहे युवक को पकड़कर धुन दिया।
मामले की शिकायत करते हुए बलीपुर टाटा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के पुत्र अंकित ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान ही गांव के शिव मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गई थी जिसमें उसने इलाके की पुलिस शिकायत भी किया था 16 जून को जब वह शाम को अपने गांव के पास स्थित दुकान पर सामान खरीदने के लिए जा रहा था तो गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसे घेर लिया और पीट दिया। यही नहीं जब उसे बचाने के लिए गांव का ही प्रेम राय दास सामने आया तो उसे भी इन दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। मामले की शिकायत पीड़ित ने इलाकाई पुलिस से किया लेकिन अभी तक शिकायती पत्र देने के बाद भी मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज किया गया है। जिससे अब दबंगों के हौसले बुलंद हैं पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि दबंग अब उसकी हत्या करने के फिराक में हैं। उसके मामले में पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई तो उसकी हत्या हो सकती है। ललित ने पुलिस अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत