कौशाम्बी18जून*ग्रामीणों का विकास पहली प्राथमिकता-श्रवण पटेल*
*?ग्रामीणों को प्रेरित कर कराएंगे वैक्सीनेशन…।*
*कौशाम्बी।* उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जीते ग्राम प्रधानों को कुछ सप्ताह पहले ही शपथ दिलाई जा चुकी थी लेकिन जिन ग्राम पंचायतों में सदस्यों का कोरम पूरा नही हो सका उनका शपथ ग्रहण नही हो सका था जिसके फलस्वरूप सदस्यों का कोरम पूरा कर सभी ग्राम प्रधानों को वर्चुअल शपथ ग्रहण कराया गया। कोरोना के कारण शपथ ग्रहण समारोह पूरी तरीके से ऑनलाइन रखा गया था। जिले में भी नवनिर्वाचित प्रधानों को जूम ऐप के जरिए शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह गांव के पंचायत भवन में रखा गया था। जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समारोह संपन्न हुआ।
दरअसल, कोरोना का प्रकोप पूरे प्रदेश में फैला हुआ है। यही वजह है कि नवनिर्वाचित प्रधानों को इतिहास में पहली बार ऑनलाइन शपथ दिलाई जा रही है। महामारी को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में नव निर्वाचित प्रधानों को वर्चुअल शपथ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था।
वहीं सैनी से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कमला देवी को भी शपथ दिलाई गई। उन्होंने शपथ लेने के बाद पत्रकारों से खास बातच
More Stories
टोंक29मई2023किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया
मथुरा28मई2023*मथुरा वृंदावन मैं हॉस्पिटल राम किशन , सेवा आश्रम, के नाम से जाना जाता है।
कानपुर 28 मई* प्रधानमंत्री के 101वा कार्यक्रम मन की बात में लगाए गए नारे