कौशाम्बी18जून*अंदावा प्रधान और सदस्यों ने ली शपथ*
*टेढ़ी मोड़ / कौशांबी* सिराथू तहसील विकासखंड कड़ा के अंतर्गत ग्राम सभा अंदावा में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय परिसर अंदावा में ग्राम प्रधान और ग्राम सदस्यों का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ ग्राम प्रधान एकता राज को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शपथ दिलाई गयी और सदस्यों को ग्राम प्रधान एकता राज व बीडीसी रोहित श्रीवास्तव की उपस्थिति में ग्राम विकास अधिकारी राहुल चौरसिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों में नमो नारायण एडवोकेट, अतर सिंह, फूल लाल, लक्ष्मी देवी, जय भारती, गीता देवी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*