कौशाम्बी17जून*वर्दी जाए भाड़ में हम तो मर्जी के हैं राजा*
*संगठित अपराधों से वसूली में सिपाही की इलाके में होती है चर्चा*
*कौशाम्बी* चरवा थाना में तैनात एक सिपाही के कारनामे भी निराले हैं पुलिस नियमों के मुताबिक सिपाही वर्दी पहन कर ही ड्यूटी पर जाएंगे लेकिन यह सिपाही फिल्मी हीरो की तरह टी शर्ट पैंट में पूरे दिन क्षेत्र में भ्रमण करते हैं मनबढ़ इस सिपाही को पुलिस अधिकारियों का तनिक भी भय नहीं है इस चर्चित सिपाही के संगठित अपराधों से वसूली में इलाके में लोगो की जुबान में चर्चा होती है यह सिपाही चरवा थाना क्षेत्र के हल्का नंबर 2 में तैनात बताया जाता है कि चरवा थाने के इस सिपाही का अपराधियों माफियाओं के साथ गहरे तालमेल भी है इलाके के आमजन सभ्य समाज के लोगो से रौब गांठकर बात करना उनके ऊपर धौस देना उक्त सिपाही की आदत में शामिल है जबकि इलाके के अपराधी माफियाओं से मीठी-मीठी बात कर उनके नजदीक पहुंचने में सिपाही को महारत हासिल है यह सिपाही हमेशा पुलिसिया रौब में रहता है आम लोगों के प्रति नियम कानून का पाठ पढ़ाती योगी सरकार की पुलिस खुद मोटरसाइकिल में बिना वर्दी और बिना हेलमेट के इलाके का भ्रमण कर रही हैं सिपाही की अकड के चलते पुलिस वर्दी शर्मसार हो रही है कई गंभीर मामलों में सौदेबाजी कर पूर्व थानेदार तक पहुंचाने का भी आरोप इस सिपाही पर लग चुका है जिनमे अपराधियों को राहत दी गई हैं
More Stories
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत
कानपुर02फरवरी*सात दिनों तक चली श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन।