कौशाम्बी10सितम्बर24*लावारिश बाइक में मिला नशीला पदार्थ व नशीला इंजेक्शन*
*पूरे प्रकरण में लीपापोती करने में लगी चौकी पुलिस लोधउर*
*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना अन्तर्गत एक गांव के पास सोमवार को बाजरे के खेत मे मिली लावारिश बाईक में नशीला इंजेक्शन और नशीला पदार्थ मिला है लेकिन चौकी पुलिस पूरे मामले में लीपापोती करने में लगी है चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छानबीन कर बाइक स्वामी का पता लगा लिया है खेत में मिली लावारिस बाइक के पीछे बड़ी कहानी की चर्चा है
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना के लोधउर चौकी अन्तर्गत दुर्गापुर गांव के समीप बाजरे के खेत मे एक बाईक पैशन प्रो यूपी 70 डी जे 3736 लावारिश रुप मे किसानो ने पड़ी देखा देखते ही किसानो ने डायल 112 को सूचित किया मौके पर डायल 112 की पुलिस ने पहुंचकर नजदीकी चौकी पुलिस को सूचित करते हुये बाईक को चौकी ले गये बताया जाता है कि खेत मे पड़ी बाईक मे कुछ नशीला पदार्थ एवं कुछ नशीला इंजेक्शन मिला है लेकिन सोमवार को ही सुबह लगभग सात बजे एक ब्यक्ति इसी थाना क्षेत्र के औधन गांव से लोधउर की तरफ जा रहा था जो काफी हड़बड़या हुआ भाग रहा था जिसके कुछ कपड़े भी गिर गये थे जिसको ग्रामीणों की मदद से चौकी पुलिस ने छानबीन करते हुये पूंछतांछ करने व जेब मे पड़े मोबाईल के जरिये करछना के गौहनिया प्रयागराज निवासी राजेश बिंद के रुप मे बताया गया है राजेश बिंद के परिजनो ने बताया कि राजेश का मानसिक संतुलन ठीक नही है लेकिन अगर मानसिक संतुलन ठीक नही है तो नशीला पदार्थ व नशीला इंजेक्शन इसके बाइक में कहां से आया और किसने दिया यह गंभीर जांच का विषय है फिलहाल परिजन अपने साथ राजेश को घर बुला ले गये लेकिन चौकी पुलिस इस प्रकरण मे पता लगाने पर भी कोई जानकारी देने से कतराती रही जिससे चौकी पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर प्रत्येक मामले को छिपाकर चौकी इंचार्ज क्या महारत हासिल करना चाहते हैं
More Stories
रायबरेली21दिसम्बर24*ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन अविलम्ब खाली करवाई जाए—उपजिलाधिकारी
रायबरेली21दिसम्बर24*तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 42 वर्षीय व्यक्ति को मारी टक्कर हुई मौत
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*