कौशाम्बी 31 मई*केंद्र सरकार ने 7 वर्षों में देश का किया चहुँमुखी विकास– धर्मराज मौर्य*
*अझुवा कौशाम्बी* केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भरतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सदस्य अंर्तराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ- धर्मराज मौर्य ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर मास्क सेनेटाइजर एवम साबुन का वितरण किया है!!
सैनी ग्राम पंचायत के विजई पुर पहुंचकर आम जन को साबुन सेनेटाइजर मास्क का वितरण कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया है एवं वैक्सीन लगवाने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया है बच्चों को हाथ धोने सेनेटजर का प्रयोग करने को भी बताया है अनावश्यक बाहर न निकलने की ताकीद की गई बाहर निकलने पर मास्क लगाने हेतु कहा गया ।
धर्मराज मौर्य ने मोदी सरकार के 7 वर्ष के सभी विकास योजनाओं को लोगों के बीच बताया आम जनता को आवास सहित विभिन्न सुविधाएं मोदी सरकार के कार्यकाल में मिली हैं किसानों को किसान सम्मान निधि,शौचालय गरीबों को पक्के मकान सहित तमाम जन कल्याणकारी योजनाये दी हैं।इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा लगाए गए आंशिक कोरोना कर्फ्यू व कोविड नियमों के पालन करने की बात कही है !इस अवसर पर दीपक श्रीवास्तव ,दिनेश सोनकर ,बृजेश कुमार मनोज कौशल सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।।।
More Stories
जोधपुर07जुलाई*महिलाओं के लिए निःशुल्क साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
जोधपुर07जुलाई*चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 में हैंडपंप का उद्घाटन किया गया
अयोध्या07जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खास खबरें