कौशाम्बी 30 मई*नील गाय के मांस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी* थाना पिपरी-पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के कुशल निर्देशन में थाना पिररी पुलिस उप निरीक्षक अवनीश कुमार पाठक मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त गुड्डू पुत्र नजीरूद्दीन निवासी बरेठी थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से नील गाय का मांस बरामद होने पर मु0अ0सं0 131/21 धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।