कौशाम्बी 2दिसम्बर 25*शंभूनाथ हॉस्पिटल के डाक्टरों ने सेंट सारंग कान्वेंट स्कूल में लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप*
*कौशाम्बी।* चायल तहसील क्षेत्र के सैयद सरावा स्थित सेंट सारंग कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन शंभूनाथ हॉस्पिटल प्रयागराज की ओर से किया गया, जिसमें 800 सौ छात्र छात्राओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण डाक्टरों द्वारा किया गया।शिविर का शुभारंभ जामिया अरफिया सैय्यद सरावां के संस्थापक शेख अबू सईद ने किया डाक्टरों और पैरामेडिकल की टीम ने बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया और दवाएं उपलब्ध कराई। डाक्टर टीम में डॉ सचिंद्र, डॉ शशि, डॉ मोना, डॉ नूर नैनवी, डॉ सैय्यद सईद अहमद और पैरामेडिकल स्टाफ में दीपक सहित तमाम स्टॉफ मौजूद रहे स्कूल संस्थापक शेख अबू सईद और प्रधानाचार्य ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया संस्था के मैनेजर शाजिद सईदी ने स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। डॉ सैय्यद सईद अहमद ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लक्ष्य वंचित आबादी तक स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराना है।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*