कौशाम्बी 15 जून*पत्रकार की हत्या के विरोध में चायल प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन*
*चायल कौशाम्बी* चायल प्रेस क्लब के अध्यक्ष सईदुर्रहमान उर्फ मुन्ने के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने मिलकर पत्रकार की हत्या के विरोध में चायल तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को दिया ज्ञापन।
आपको बता दे कि पिछले दो दिन पहले जनपद प्रतापगढ़ के एबीपी गंगा न्यूज़ टीवी चैनल के जिला संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव की निर्मम हत्या शराब माफियाओं द्वारा कर दी गयी जिसके विरोध में पत्रकार संगठन ने मुजरिम की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और सुलभ के घरवालों को 50 लाख रुपये और घर मे एक सरकारी नौकरी की मांग करते हुए आज चायल तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। चायल प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नही पूरी करती तो हम आगे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे ।
*विजय कुमार पत्रकार चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
More Stories
जोधपुर02फरवरी2023*नव मतदाता संपर्क अभियान कार्यक्रम रखा गया।
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*