कौशाम्बी 15 जून*जिलाधिकारी ने अलवारा झील का किया निरीक्षण*
*जिलाधिकारी ने अलवारा झील का सौन्दर्यीकरण कराये जाने का दिया निर्देश*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मंगलवार को अलवारा झील का निरीक्षण किया निरीक्षण में उन्होंने झील को देखा एवं उसके किनारे-किनारे बृक्षों का रोपण कराने तथा झील का सौन्दर्यीकरण कराये जाने का निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने बाढ़ के समय झील के पानी निकासी के लिए भवनसुरी से यमुना नदी तक नाले का निर्माण मनरेगा से कराये जाने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी सरसवां को दिया है उन्होने झील के आस-पास साफ-सफाई कराये जाने एवं उसे आकर्षक बनाये जाने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मंझनपुर राजेश चन्द्रा, तहसीलदार, परियोजना निदेशक, खण्ड विकास अधिकारी सरसवां सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
अजीतमल औरैया02फरवरी*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल औरैया ने सरकार से कि मांग आगामी बजट में व्यापारियों को दी जाए राहत ,
औरैया02फरवरी2023*मिशन कायाकल्प और निपुण शिक्षा कार्यक्रम : खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह
औरैया02फरवरी2023*भागवत कथा के भंडारे का आयोजन