कौशाम्बी 14 जून*मल्हीपुर घाट में खच्चरों से हो रही बालू की ढुलाई माफिया लोग हो रहे हैं मालामाल*
*कौशाम्बी*/सरायअकिल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर स्थित यमुना घाट से अवैध बालू खनन कर माफिया खच्चर, ऊंट आदि जानवरों से ढुलाई कर रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो भूखंड का खनन विभाग से पट्टा नहीं हुआ है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन को धता बताकर माफिया अवैध खनन करवा रहे हैं। जानकारी होने के बाद भी इलाकाई पुलिस और तहसील प्रशासन समेत खनन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने का संकेत मिलते ही माफिया अवैध बालू खनन करने में सक्रिय हो गए हैं। मल्हीपुर स्थित घाट पर पिछले कई दिनों से बालू का अवैध खनन कर गधा, खच्चर और ऊंट आदि जानवरों से ढुलाई की जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो गांव स्थित प्राथमिक स्कूल के सामने अवैध बालू डंप कर उसे महंगे दामों पर बेची जा रही है। खच्चर मालिक ने बताया कि उसे माफिया 100 फिट बालू की ढुलाई पर 1500 से 1700 रुपये देते हैं। माफिया उस बालू को ऊपर डंप कर लगभग सात हजार रुपये में बेचते हैं। राजनीतिक संरक्षण होने के चलते माफिया दिन रात अवैध खनन कर राजस्व विभाग को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार अवैध खनन की सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी। इसके बाद भी इन बालू माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन करने वालों को राजनीतिक संरक्षण मिला है, जिससे पुलिस और प्रशासन भी कार्रवाई नहीं कर रही यह बड़ा सवाल है।
*रिपोर्ट संदीप त्रिपाठी चायल कौशाम्बी 8850192393*
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।