कौशाम्बी 08जून*फेसबुक पर तमंचा के साथ हिस्ट्रीशीटर के भाई ने किया फोटो वारयल गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर के भाई ने अपनी फोटो तमंचा के साथ सेल्फी लेकर फेसबुक में वायरल किया था फोटो वायरल होने पर चरवा थाना पुलिस तुरंत हरकत में आकर तमंचा के साथ फोटो वायरल करने वाले आरोपी को पकड़ कर हवालात में डाल दिया
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के बड़ी मौली गांव के हिस्ट्रीशीटर कुलदीप यादव के भाई ने अपनी फोटो को तमंचे के साथ सेल्फी लेकर वायरल किया था पुलिस की जांच में मालूम हुआ कि फ़ेसबुक में तमंचा के साथ फोटो वायरल करने वाला प्रदीप यादव पुत्र मान सिंह यादव बड़ी मौली गांव का निवासी है पुलिस ने आरोपी को तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चरवा अरविंद कुमार त्रिवेदी के साथ उप निरीक्षक आदित्य कुमार उप निरीक्षक कृष्णराज कांस्टेबल अमित कांस्टेबल अर्जुन मौजूद रहे
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा