कौशाम्बी 03 जून*खा गए दाल पी गए तेल यह है आगनबाडी का खेल
मूरतगज सीडीपीओ कार्यालय के नाक के नीचे ब्लाक के सामने और सीडीपीओ आफिस के आस पास रहने वाली गर्भवती महिलाओं सहित तिराहे चौराहा तक लगभग सैकड़ों परिवार महिलाओं बच्चों को शासन के मन्शानुसार मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है गर्भवती महिलाओं और 0से3साल के बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार पर डाका डाला जा रहा हैं जो चर्चा का विषय बना हुआ है जब से पल्हाना मूरतगज नगर पालिका परिषद भरवारी मे सम्लित हुआ है तब से अब तक लगभग 4साल हो गया लेकिन मूरतगज के वार्ड न025पडित दीन दयाल उपाधायनगर की गर्भवती महिलाओं बच्चों को आगनबाडी केन्द्र से सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है लेकिन विडम्बना है कि विभाग के जिम्मेदार जान कर भी अनजान बनने का खेल खेलते आ रहे हैं जो चर्चाए आम है
मजेदार बात तो यह है जिन परिवारवालों का आगनबाडी से लाभ नही मिल रहा है उन परिवार का सर्वे करते हुए आकड़े विभाग में हर महीने भेजे जा रहे हैं ।।।
मूरतगज वासियों सहित गर्भवती महिलाओं ने जिलाधिकारीमहोदय का ध्यान इस ओर दिलाते हुए डोर टू डोर भौतिक सत्यापन कराने और सीडीपीओ कार्यालय मूरतगज में सीडीपीओ की तैनाती करने और जाच कराकर कानूनी कार्यवाही करने और सुचारु रूप से नियमानुसार महिलाओं को पुष्टाहार वितरण कराने की कृपा करे जिससे शासन के मन्शानुसार गरीब।महिलाओं को लाभ मिल सके
रिपोर्ट नसीम राईन
More Stories
औरैया07जुलाई*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत, खंड शिक्षा अधिकारी का विदाई समारोह का आयोजन
औरैया07जुलाई*एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत
गाजियाबाद7जुलाई*फैक्ट्री में लगी आग से 40 से 50 लोगो की मौत