कौशाम्बी यूपी15 जून*दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट दी जान से मारने औऱ फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
परास में दबंगों ने घर मे घुसकर जावेद अहमद को मारा पीटा औऱ
जान से मारने की दी धमकी
कौशाम्बी जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा परास में दबंगों ने घर मे घुस कर प्रार्थी जावेद अहमद पुत्र शेर मोहम्मद को मारा पीटा औऱ जान से मारने की धमकी दी ।
प्रार्थी ने सैनी कोतवाली में दिये शिकायती पत्र में बताया कि दाऊद पुत्र हनीफ , सलीम पुत्र महमूद , सारिक हुसैन पुत्र रईस अहमद , आकिब हुसैन पुत्र रईस अहमद , सिततैम पुत्र अदहम ने प्रार्थी जावेद अहमद पुत्र शेर मोहम्मद को गाली गलौज की लाठी डंडों से मारा पीटा औऱ जान से मारने की धमकी दी ।
साथ ही किसी फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी दी । प्रार्थी जावेद काफी डरा हुवा हैं प्रार्थी को सैनी कोतवाली से न्याय की दरकार हैं ।
बताते चले कि चुनावी रंजिश के चलते दबंगो ने प्रार्थी जावेद अहमद औऱ उसके भाई को मारा पीटा साथ ही प्रार्थी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी औऱ झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी ।
दबंगो ने प्रार्थी जावेद अहमद को बहुत ही बुरी तरह मारा पीटा जिससे प्रार्थी के शरीर और सर पर गहरी चोटे आई हैं ।
जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा हैं ।
न्याय की दरकार में प्रार्थी वही सैनी कोतवाली द्वारा लगातार सुलह का दबाव बनाया जा रहा हैं ।
रिपोर्ट आकाश चन्देल
पब्लिक एशिया नेशनल समाचार पत्र ब्योरो कौशाम्बी यूपी
9415984139
More Stories
हरदोई05जुलाई*पिहानी/हरदोई जनपद में होमगार्ड जवान हुए आंदोलित
गोण्डा05जुलाई*सदर तहसीलदार को हटाने की मांग
औरैया05जुलाई22*सोहनी गौशाला में खण्ड विकास अधिकारी बिधूना ने किया वृक्षारोपण।।