कौशांबी04जनवरी25* संदीपन घाट थाना के मूरतगंज बड़ी धन्नी में चलाया गया महिला शशक्तिकरण अभियान*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज दिनांक 4/1/2025 को क्षेत्राधिकारी चायल व थाना प्रभारी के कुशल निर्देशन में महिला कांस्टेबल प्रियंका वा सपना शाक्य वा कांस्टेबल राहुल यादव अखलेश के द्वारा बडीधन्नी मूरतगंज जाकर एंटीरोमियो व शक्ति दीदी मिशन शक्ति के तहत कछार व गौसपुर में जाकर अपराध व महिला सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा चलाए गए सभी हेल्पलाइन नंबर को विस्तृत तरीके से महिलाओं बालिकाओं को समझा कर मिशन शक्ति ,नारी शक्ति,नारी सम्मान, नारी सुरक्षा नारी स्वावलंबन अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 1076 माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,1090 वीमन पावर हेल्पलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 1930,साइबर अपराध हेल्पलाइन,181 महिला हेल्पलाइन और महिला हेल्पडेस्क,एंटीरोमियो टीम के कार्य तथा थाना के सीयूजी नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक किया।
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*