कौशांबी04जनवरी25* संदीपन घाट थाना के मूरतगंज बड़ी धन्नी में चलाया गया महिला शशक्तिकरण अभियान*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज दिनांक 4/1/2025 को क्षेत्राधिकारी चायल व थाना प्रभारी के कुशल निर्देशन में महिला कांस्टेबल प्रियंका वा सपना शाक्य वा कांस्टेबल राहुल यादव अखलेश के द्वारा बडीधन्नी मूरतगंज जाकर एंटीरोमियो व शक्ति दीदी मिशन शक्ति के तहत कछार व गौसपुर में जाकर अपराध व महिला सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा चलाए गए सभी हेल्पलाइन नंबर को विस्तृत तरीके से महिलाओं बालिकाओं को समझा कर मिशन शक्ति ,नारी शक्ति,नारी सम्मान, नारी सुरक्षा नारी स्वावलंबन अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 1076 माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,1090 वीमन पावर हेल्पलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 1930,साइबर अपराध हेल्पलाइन,181 महिला हेल्पलाइन और महिला हेल्पडेस्क,एंटीरोमियो टीम के कार्य तथा थाना के सीयूजी नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक किया।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-