[16/05, 7:50 pm] +91 99191 96696: *टॉस्क फोर्स द्वारा बालू खनन परिवहन पर की जा रही है अनवरत प्रवर्तन की कार्यवाही*
*01 अक्टूबर 2022 से 15 मई, 2023 तक की अवधि में जिलाधिकारी द्वारा कुल 4.79 करोड़ अर्थदण्ड आरोपित किया गया*
*01 अक्टूबर 2022 से 15 मई, 2023 तक बालू मोरंग के अवैध परिवहन ओवरलोडिंग में संलिप्त पाये गये कुल 1640 वाहनों के स्वामियों के विरूद्ध ई-चालान ई – नोटिस निर्गत कर 293.38 लाख रूपये शमन शुल्क एवं अर्थदंड कराया जा चुका है जमा*
*कौशाम्बी।* बालू मोरंग के अवैध खनन परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियन्त्रण स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद स्तर पर गठित टॉस्क फोर्स द्वारा अनवरत प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही शासन एवं खनन निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में अवैध खनन प्रकाश में आने पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जनपद में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्रों में अवैध खनन की सूचना एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए टॉस्क फोर्स द्वारा समय-समय पर आकस्मिक जाँच निरीक्षणोपरान्त 01 अक्टूबर 2022 से 15 मई, 2023 तक की अवधि में जिलाधिकारी द्वारा कुल 4.79 करोड़ अर्थदण्ड आरोपित किया गया है।
अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कौशाम्बी जनपद स्तर पर गठित टॉस्क फोर्स के अतिरिक्त उपखनिज के परिवहन करने वाले 02 मुख्य मार्गों पर आर्टीफिशियल इन्टेलीजेंस युक्त ( ए0आई0 ) 02 चेक गेट स्थापित किये गये हैं, जिनसे अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर नियंत्रण रखा जा रहा है। इस अवधि 01 अक्टूबर 2022 से 15 मई, 2023 में बालू मोरंग के अवैध परिवहन ओवरलोडिंग में संलिप्त पाये गये कुल 1640 वाहनों के वाहन स्वामियों के विरूद्ध ई-चालान ई – नोटिस निर्गत की गयी है, जिनसे कुल 293.38 लाख रूपये शमन शुल्क एवं अर्थदण्ड राजकोष में जमा कराया जा चुका है जनपद में अवैध खनन परिवहन पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही है, और जनपद तथा तहसील स्तर पर गठित टॉस्क फोर्स को किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के लिए कड़े निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही शासन के निर्देशानुसार अवैध खनन एवं परिवहन के प्रकरण संज्ञान में आने पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
[16/05, 7:59 pm] +91 6392 177 313: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना चरवा पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार पुत्र बुधराम निवासी चौराडीह थाना चरवा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया
[16/05, 7:59 pm] +91 6392 177 313: *शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना मोहब्बतपर पइन्सा पुलिस द्वारा अभियुक्त मूलचन्द्र रैदास पुत्र पंचम निवासी फत्तू का पुरवा मजरा अनेठा थाना मोहब्बतपुर पइन्सा को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है
[16/05, 7:59 pm] +91 6392 177 313: *चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे थाना महेवाघाट पुलिस फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनिल यादव पुत्र अवधेश कुमार निवासी खूजा थाना मोहब्बतपुर पइन्सा को धाता मोड़ के पास से चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जिसमे से एक मोटरसाइकिल अपाचे ( चेचिस न० MD634KE6XF2D17674) रंग सफेद थाना चरवा से व एक अदद मोटर साइकिल टीवीएस स्टार (PB 10 BU 4348) रंग काला बरामद कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पक्षात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[16/05, 8:19 pm] +91 96216 39625: *अवैध तरीके से बिक रहे पेट्रोल की दुकान में लगी आग*
*कौशाम्बी।**मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी नारा के अन्तर्गत नारा बाजार में अवैध तरीके से पेट्रोल बेच रहे एक दुकान में मंगलवार की शाम लगभग 5:00 बजे अचानक आग लग गई। देखते – देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से मौके पर अफरा – तफरी मच गई। देखते – देखते हजारों का सामान जलकर खाक हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। नारा बाजार में एक दुकान से अवैध तरीके से पेट्रोल बेचने के मामले में चौकी पुलिस के सिपाही की भूमिका सवालों के घेरे में है।
घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी नारा के अन्तर्गत नारा बाजार के अंदर अखिलेश कुमार सोनकर पिछले कई वर्षों से बेखौफ तरीके से अवैध पेट्रोल की बिक्री करते हैं और इसी पेट्रोल की दुकान में अंडे से आमलेट बना कर वह बेचते हैं। मंगलवार की शाम अपनी दुकान में वह अंडा उबालकर आमलेट बना रहे थे। इसी बीच के दुकान में बाइक सवार पेट्रोल लेने पहुंचा दुकानदार अखिलेश कुमार उबल रहे अंडे को छोड़कर बाइक सवार को गैलन से पेट्रोल निकाल कर देना शुरू किया उबल रहे अंडे में अचानक आग लग गई और देखते-देखते पेट्रोल के गैलन को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया।
देखते ही देखते आग के विकराल रूप से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। बताया जाता है कि नारा चौकी का सिपाही इसी दुकान से प्रत्येक दिन पेट्रोल लेने आते हैं। चौकी के सिपाहियों को अवैध पेट्रोल बिक्री के बारे में सब कुछ मालूम है लेकिन अवैध तरीके से बिक रहे पेट्रोल पर चौकी पुलिस ने रोक नहीं लगाई है। अग्निकांड की घटना में दुकान में रखा बीड़ी, गुटखा, सिगरेट, पान सहित हजारों का सामान जलकर खाक हो गया है यह तो ईश्वर का संयोग था की बहुत बड़ी घटना घटने से बच गई है वरना पेट्रोल में आग लगने के बाद किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।
[16/05, 8:33 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *4 दिन से गायब युवक का नाले में उतराता मिला शव*
*विवाहिता की हत्या के आरोप में जेल के सलाखों में बंद है युवक का भाई*
*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कटरी के नाला में एक युवक का शव उतराता मिला है शव की शिनाख्त दीपक सोनकर उम्र 20 वर्ष पुत्र राम बहोरे निवासी पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा के रूप में हुई है युवक के शव मिलने की जानकारी पर इलाके में सनसनी मच गई सूचना पाकर परिजनों समेत तमाम ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जाता है कि युवक का एक भाई विवाहिता की हत्या के आरोप में जेल के सलाखों में भी बंद है और युवक का दूसरा भाई प्रयागराज में व्यवसाय कर रहा है 13 मई को दीपक सोनकर अपने भाई से मिलकर प्रयागराज से वापस पूरब शरीरा के लिए निकला था लेकिन वह पूरब शरीरा नहीं पहुंच सका उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया परिजनों ने दीपक की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा 16 मई को कटरी नाले में शव उतराता हुआ मिला है उसके मोबाइल को सर्विलांस में लगाने के बाद मालूम हुआ कि 13 मई की रात से उसके मोबाइल का अंतिम लोकेशन महेवाघाट बताया जाता है उसके बाद से उसका मोबाइल बंद है इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक की मौत का रहस्य उजागर होगा
*शशिभूषण सिंह पत्रकार कौशांबी 9648709715*
[16/05, 8:39 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: बड़ी खबर फतेहपुर
तेज़ रफ़्तार टैंकर ने ऑटो में मारी टक्कर,
बच्चे सहित 9 लोगो की मौत, एक बच्चा घायल
घाटमपुर से जहानाबाद के लिए ऑटो से आ रहे थे सभी
टैंकर घटना स्थल से फरार, पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद
जिले के जहानाबाद थाना के चिल्ली मोड़ के पास की घटना
[16/05, 8:48 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *4 दिन से गायब युवक का नाले में उतराता मिला शव*
*विवाहिता की हत्या के आरोप में जेल के सलाखों में बंद है युवक का भाई*
*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कटरी के नाला में एक युवक का शव उतराता मिला है शव की शिनाख्त दीपक सोनकर उम्र 20 वर्ष पुत्र राम बहोरे निवासी पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा के रूप में हुई है युवक के शव मिलने की जानकारी पर इलाके में सनसनी मच गई सूचना पाकर परिजनों समेत तमाम ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जाता है कि युवक का एक भाई विवाहिता की हत्या के आरोप में जेल के सलाखों में भी बंद है और युवक का दूसरा भाई प्रयागराज में व्यवसाय कर रहा है 13 मई को दीपक सोनकर अपने भाई से मिलकर प्रयागराज से वापस पूरब शरीरा के लिए निकला था लेकिन वह पूरब शरीरा नहीं पहुंच सका उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया परिजनों ने दीपक की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा 16 मई को कटरी नाले में शव उतराता हुआ मिला है उसके मोबाइल को सर्विलांस में लगाने के बाद मालूम हुआ कि 13 मई की रात से उसके मोबाइल का अंतिम लोकेशन महेवाघाट बताया जाता है उसके बाद से उसका मोबाइल बंद है इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक की मौत का रहस्य उजागर होगा
*शशिभूषण सिंह पत्रकार कौशांबी 9648709715*
[16/05, 8:48 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: बड़ी खबर फतेहपुर
तेज़ रफ़्तार टैंकर ने ऑटो में मारी टक्कर,
बच्चे सहित 9 लोगो की मौत, एक बच्चा घायल
घाटमपुर से जहानाबाद के लिए ऑटो से आ रहे थे सभी
टैंकर घटना स्थल से फरार, पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद
जिले के जहानाबाद थाना के चिल्ली मोड़ के पास की घटना
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है