March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

कौशांबी 12 जून* अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री बने शुएब मेहंदी

कौशांबी 12 जून* अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री बने शुएब मेहंदी
कौशांबी जनपद के मंझनपुर के हजरतगंज मोहल्ला निवासी शुएब मेहदी को भारतीय जनता पार्टी से अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला महामंत्री बनाया गया। साथ ही मौजूद लोगों ने फूल और माला पहनाकर बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी की मौजूदगी व अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष ज़ुल्ले लाल हैदर के आह्वान पर शुएब मेहंदी को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला महामंत्री बनाया गया। इस बीच भाजपा के पदाधिकारियों ने शुएब मेहदी को नियुक्ति पत्र देकर जिला महामंत्री पद पर मनोनीत कर बधाई दी इस बीच अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष व जी भाजपा नेता संजय जयसवाल, अल्वी रिज़वी, अकरम, रीनू, शहजाद, शेख, खुशनसीब, संदीप, अग्रहरि, लाल प्रजापति, जितेंद्र साहू आदि लोग उपस्थित रहे।

You may have missed

1 min read