May 28, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

कोरांव प्रयागराज 25 मई*प्रधान नहीं सेवक बनकर करता रहूंगा काम —- रविंद्र जैसल

कोरांव प्रयागराज 25 मई*प्रधान नहीं सेवक बनकर करता रहूंगा काम —- रविंद्र जैसल
जहां आज एक तरफ पूरे प्रदेश में ऑनलाइन प्रधानो को शपथ कराई जा रही है वहीं कुछ गांव में सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण प्रधानों को मायूसी का सामना करना पड़ा लेकिन ग्रामसभा सुभाष नवनिर्वाचित प्रधान रविंद्र कुमार जैसल अपने ग्रामपंचायत के 11 सदस्यों के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय अपने ही ग्राम पंचायत में शपथ ली तथा सदस्यों को भी कराई शपथ के बाद आए हुए वरिष्ठ जनों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा बनाए हुए नियमों का पालन करते हुए बिना किसी भेद भाव व इर्सा द्वेश के गांव के लोगों का सेवक बनकर सेवा करता रहूंगा जो भी शासन द्वारा पात्र लोगों को योजनाएं आएगी बिना किसी भेदभाव के उन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे ग्राम सभा की जनता ने जिस उद्देश्य से मुझे प्रधान बनाया है उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा इस मौके पर प्रमुख रूप से सपा नेता राजेश पाण्डेय कन्हैया लाल पांडे सरद पाण्डेय गेंदालाल पांडे सीमलेस पांडे राम सागर पांडे पंकज पांडे नँन्दलाल जैसल पूर्व जिला पंचायत लालता प्रसाद लालमणी नेता लालजी सिंह मुखिया नागेश्वर आदिवासी धर्मराज पटेल रोजगार सेवक सफाई कर्मी के साथ गांव के सम्मानीत लोग मौजूद रहे