कुंडा-प्रतापगढ़13 जून*ऑफिस में घुस कर पत्रकारो पर हमला करने का मामला,सीएम कार्यालय ने लिया संज्ञान
ऑफिस में घुस कर पत्रकारो पर हमला करने का मामला,सीएम कार्यालय ने लिया संज्ञान।हमलावरों पर दर्ज हुआ सुसंगति धाराओं में मुकदमा। कुंडा के अनुराग तिवारी व दीपक सोनकर ऑफिस में बैठ कर किसी खबर पर डिस्कशन कर रहे थे,आरोप है कि कुछ अराजक तत्व ऑफिस में घुस कर तोड़फोड़ करने के साथ ही हमला कर दिए।मामला पत्रकारों से जुड़ा होने के कारण सीएम कार्यालय के संज्ञान में आया।उधर तहरीर मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीओ के पास विवेचना के लिए भेज दिया है।
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा