[18/06, 7:12 AM] +91 80040 03878: *कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
*कानपुर के थाना सचेंडी क्षेत्र में नहीं रुक रहा है मिट्टी का अवैध खनन*
*आपको बताते चलें सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रौतेपुर व उसके आसपास के क्षेत्र में निरंतर किया जा रहा है अवैध तरीके से धरती मां की गोद को सूना*
*और सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद भी क्षेत्रीय प्रशासन की शह पर निरंतर संचालित किया जा रहा है मिट्टी का अवैध खनन*
*खनन माफियाओं की दबंगई देखिए जनाब खबर चलाने एवं सच को सामने लाने पर देते निपट लेने की धमकी*
*आखिर इतने दिनों से खबर चलने के बावजूद भी किसकी सह पर किया जा रहा है निरंतर अवैध तरीके से धरती मां की गोद को सूना*
*कहीं रेलवे के नाम पर तो कहीं परमिशन के नाम फर्जी तरीके से की जा रही है मिट्टी की खुदाई तथा अवैध तरीके से बेची जाती है दुगने दामों पर मिट्टी*
*अब ऐसे में सोचने योग्य बात यह है कि तमाम समाजसेवी एवं समाचार पत्रों के माध्यम से खबर प्रकाशित होने के बावजूद क्यों नहीं की गई इन दबंग खनन माफियाओं पर उचित कार्रवाई*
*अधिक जानकारी एवं बड़े खुलासे के लिए बने
[18/06, 2:43 PM] +91 97921 95885: *कानपुर की खास खबर*
*दिनाँक 17/06/2021*
*थाना पनकी में मुकदमा दर्ज*
*कानपुर के गंगा गंज तिराहे के कुछ कदमों के दूरी पर रहने वाला दीपू पाल न्यू सिर्फ दूध ना देने पर अपनी गौमाता की बेरहमी से की पिटाई*
*दीपू पाल ने गौ माता को लाठी-डंडों तथा ईंट पत्थरों से इतना पीटा कि गौ माता ने मौके पर ही छोड़ दिए प्राण*
*सूचना मिलने पर अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष पत्रकार श्याम दुबे, जिला महासचिव भानु प्रताप सिंह, जिला सचिव ऋषभ दुबे, जिला संगठन मंत्री विकास बाजपेई तथा सदस्य सूर्या, सदस्य शिवा बाजपेई, विकास, सदस्य पत्रकार दीपक मिश्रा एवं तमाम अखिल भारतीय सुरक्षा परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे*
*कोई सूचना मिले पर बजरंग दल गौ रक्षक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी वे मौके पर मौजूद*
*अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित श्याम दुबे के कुशल नेतृत्व में तथा संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा गौ माता के हत्यारे दीपू पाल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर थाना पनकी में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया*
*पनकी थाना अध्यक्ष जी से बात करने पर उन्होंने कहा गौ माता का पोस्टमार्टम करवा कर गौ माता के हत्यारे के ऊपर धाराओं में वृद्धि की जाएगी*
*मामला थाना पनकी गंगागंज कॉलोनी*
More Stories
पंजाब08फरवरी*लूटपाट करने वालों व नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़
पंजाब08फरवरी*घर में आग लगाने वाला पांचवां आरोपी रणजीत राम उर्फ जीता राम को पुलिस ने काबू किया
पंजाब08फरवरी*अबोहर-गंगानगर रोड पर रेलवे पुल बनाने की मांग