कानपुर18अगस्त21*आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए प्रदेश के 12 जिलों में स्थापित होगी एटीएस यूनिट:प्रशान्त कुमार,_* _
आप सभी को बताते चल रहे है देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में आतंकी गतिविधियों पर पूरी तरह प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बहुत पहल की है।आतंकियों का साम्राज्य खत्म करने के उद्देश्य से सहरानपुर के देवबंद सहित प्रदेश के 12 जिलों कानपुर,मेरठ,नोयडा,आजमगढ़,वाराणसी,सोनभद्र,झाँसी,मिर्जापुर,बहराइच,श्रीवस्ती व अलीगढ़ में एटीएस यूनिट की स्थापना होने जा रही है।उत्तर प्रदेश पुलिस के ईमानदार छवि के तेजतर्रार एडीजी कानून-व्यवस्था श्री.प्रशान्त कुमार(आईपीएस)जी ने बताया कि इनमें से कुछ जनपदों में कमाण्डो ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित होंगे,प्रदेश सरकार ने 10 जिलों में भूमि भी आवंटित कर दी है।झाँसी और वाराणसी में बहुत जल्द ही भूमि आवंटन होने की संभावना है।उन्होनें यह भी बताया कि गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में जेबर एयरपोर्ट व आजमगढ़ में एयरपोर्ट के नजदीक एटीएस यूनिट की स्थापना होगी।तथा देवबंद में रेलवे स्टेशन के पास एटीएस के स्थानीय कार्यालय एवं स्पेशल पुलिस आपरेशन टीम(स्पॉट)के लिए दो हजार वर्ग मीटर भूमि शासन ने आवंटित की है।इसी क्रम में बता दे कि भारत व नेपाल सीमा बहराइच और श्रीवस्ती में एटीएस की नई फील्ड यूनिट स्थापित की जा चुकी है।मुख्यमंत्री जी ने एटीएस को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस व समुचित मानव संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।साथ ही साथ एडीजी कानून व्यवस्था श्री.प्रशान्त कुमार(आईपीएस)जी ने बताया कि एनएसजी की तरह खतरनाक ऑपरेशन को विशेषज्ञ तरीके से करने के लिए एटीएस के विशेष पुलिस संचालक दाल(स्पॉट)का गठन वर्ष 2017 में किया गया था,स्पॉट कर्मियो ने बीएसएफ,सीआरपीएफ एवं आईटीबीपी के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण लिया है।स्पॉट की पांच टीमें पूरी तरह तैयार है,दो टीमें प्रशिक्षण ले रही है और दो अन्य टीमों के लिए कार्रवाई चल रही है,एटीएस ने पिछले साढ़े चार वर्षों में 69 संदिग्ध आतंकवादियों समेत विभिन्न अपराधों से सम्बंधित 216 आरोपियों को दबोचने का कार्य किया है।_ *_✍?खबर:राहुल अग्निहोत्री की कलम से है,_*

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*