कानपुर09नवम्बर23*पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के सेन्ट्रल जोन ने 15 लाख कीमत के गुम हुए 51 मोबाइल फोन किये बरामद
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय व पुलिस उपायुक्त (सेन्ट्रल) महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर व अपर पुलिस उपायुक्त (सेन्ट्रल) महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में आज दिनाँक 09.11.2023 को कमिश्नरेट कानपुर नगर के सर्विलांस सेल सेन्ट्रल जोन की टीम द्वारा जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर में खोये व गुम हुये मोबाइल फोन के सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर कार्यवाही करते हुये एवं अथक प्रयासों से अन्तरराज्यो एवं विभिन्न जनपदों से व अन्तर जनपदीय से कुल 51 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 15 लाख रुपये ) को जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर की सर्विलान्स टीम सेन्ट्रल जोन द्वारा बरामद किया गया बरामद मोबाइल फोन मोबाइल धारको को पुलिस उपायुक्त (सेन्ट्रल) महोदय द्वारा प्रदान किया गया ।
मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम-
1. उ0नि0 विक्रम सिंह, सर्विलान्स सेल सेन्ट्रल जोन ।
2. हे0का0 2203 राजबहादुर सिंह, सर्विलान्स सेल सेन्ट्रल जोन ।
3. हे0का0 2035 राकेश कुमार, सर्विलान्स सेल सेन्ट्रल जोन ।
4. हे0का0 2197 भूपेन्द्र सिंह दांगी, सर्विलान्स सेल सेन्ट्रल जोन ।
5. हे0का0 697 अमरदीप सिंह, सर्विलान्स सेल सेन्ट्रल जोन ।
6. का0 3485 शिवकुमार, सर्विलान्स सेल सेन्ट्रल जोन ।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन