*कानपुर 18जून*अधिवक्ता मयूर सैनी ने यूपी बार काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्य का किया माला पहना कर स्वागत*
बार एसोसिएशन के सयुक्त मंत्री प्रकाशन अधिवक्ता मयूर सैनी ने यूपी बार काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्य का किया माला पहना कर किया स्वागत* कानपुर जनपद के बार एसोसिएशन संयुक्त मंत्री प्रकाशन संयुक्त मंत्री प्रकाशन मयूर सैनी ने अधिवक्ता अनुराग पांडेय को उ0 प्र0 बार काउंसिल के नए सदस्य बनाए जाने की खुशी मनाते हुए अधिवक्ता अनुराग पांडेय को अपने चेंबर बुलाकर माला पहनाकर व मुंह मीठा कर दी बधाई। मयूर सैनी ने बताया कि अनुराग पांडेय के जीत से काफी लंबे समय बाद बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश मे कानपुर के 3 सदस्य हो गए हैं जिससे कानपुर के सभी अधिवक्तागण अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अनुराग पांडेय ने बताया कि कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने करोना काल के मद्देनजर ऑल इंडिया बार एग्जाम को 3 माह आगे बढ़ाने के लिए बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया तथा अधिवक्ताओं के लिए टोल टैक्स फ्री कराने की मांग से संबंधित पत्र मुख्यमंत्री को भेजा दिया है। सभी नवनिर्वाचित अनुराग पांडे को फोन करके बधाई और हर्ष व्यक्त कर रहे हैं। बधाई देने वालो में मयूर सैनी,योगेश सोनकर,ऋषभ अवस्थी,देशराज सोनकर,अमित शर्मा,जितेंद्र शुक्ला,राजू ठाकुर,शिरोमणि शुक्ला,शोभित श्रीवास्त,मनीष गौर,राम जी अनूप,अमर,राहुल गुप्ता, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।