कानपुर 17जून*पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जुलूस निकालकर शासन व प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रकट किया
[17/06, 7:18 PM] Sunil Tripathi Knp: आज 17 जून
*पत्रकारों की हो रही निर्मम हत्याएं और उत्पीड़न से अनभिज्ञ यूपी सरकार और कानपुर शासन का जिसका विरोध आज पत्रकारों ने मोतीझील कारगिल पार्क में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों पर सामूहिक जुलूस निकालकर सरकार का और प्रशासन का दोनों का विरोध किया और यह कहा कि जो माननीय मुख्यमंत्री जी कहते हैं पत्रकारों की मौत पर वह राशि आज तक भुगतान नहीं हो पाई है और कानपुर में कमिश्नरी होने के बाद क्राइम ग्राफ और अत्याचार पत्रकारों पर बढ़ गया है
जुबानी फिरोज खान अध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
कानपुर से सुनील त्रिपाठी न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।