ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर नगर 26 मई*थाना सीसआमऊ निशांत शर्मा एसीपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई
कल देर रात थाना सीसआमऊ निशांत शर्मा एसीपी के के नेतृत्व में छापेमारी की गई मुखबिर के अनुसार |
[26/05, 9:21 AM] Sunil Tripathi Knp: कार्यवाही…
आज मुखबिर की सूचना पर थाना सीसामऊ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए द्वारिका पुरी निवासी रवि गुप्ता के घर की गई छापेमारी।
लगभग 40 पेटी पटाखे बरामद । रवि गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रवि गुप्ता के पास वर्ष 2019 तक का ही लाइसेंस था ।इसके बाद लाइसेंस का रिन्यूअल नहीं हुआ था। मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।