ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर नगर 26 मई*थाना सीसआमऊ निशांत शर्मा एसीपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई
कल देर रात थाना सीसआमऊ निशांत शर्मा एसीपी के के नेतृत्व में छापेमारी की गई मुखबिर के अनुसार |
[26/05, 9:21 AM] Sunil Tripathi Knp: कार्यवाही…
आज मुखबिर की सूचना पर थाना सीसामऊ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए द्वारिका पुरी निवासी रवि गुप्ता के घर की गई छापेमारी।
लगभग 40 पेटी पटाखे बरामद । रवि गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रवि गुप्ता के पास वर्ष 2019 तक का ही लाइसेंस था ।इसके बाद लाइसेंस का रिन्यूअल नहीं हुआ था। मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
अलीगढ़07जुलाई*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक की खबरे
लखनऊ07जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास ख़बरे
औरैया07जुलाई*औरैया सदर में सुभाष चौक पर गड्ढो की बजह से कभी भी हो सकता है हादसा