ब्रेकिंग बिल्हौर
कानपुर नगर 26 मई*उत्तरीपुरा क्रासिंग से चैननिवादा संपर्क मार्ग बनाने की जा रही खानापूर्ति
उत्तरीपुरा क्रासिंग से चैननिवादा संपर्क मार्ग जो लगभग चार महीने से गिट्टी युक्त रोड पर की जा रही खानापूर्ति मानक के अनुसार न तो गिट्टी डाली जा रही न ही डामर का किया जा रहा प्रयोग चंद दिनों बाद फिर उखाड़ जाएगी रोड आखिर कब पड़ेगी प्रशासन की इस ओर नजर कब खत्म होगी रोडो पर लीपापोती की प्रथा कब खत्म होगी ठेकेदारो की मनमानी कब इस ओर पैनी करेंगे नजर उच्चाधिकारी कब होगी ऐसे ठेकेदारो पर कार्यबाही
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।