कानपुर नगर 25 मई*प्रतिबंधित समय के बाबजूद खुल रही दूकाने
शासन द्वारा कोरोना गाइड लाइन के अनुसार जो समय निर्धारित किया गया है उसके बाबजूद भी दुकाने खुल रही,इसमें कही न कही लगता है कि प्रशासन भी परोक्ष रूप से इसमें सहयोग कर रहा है,मिलीभगत है। 8 बजे के बाद दुकान खुलती हुई शासन के आदेश को धता बताते हुए उन्होंने दुकान खोली और पुलिस का कोई भी भय नहीं है।पुलिस वाले भी खड़े खड़े सिर्फ देख रहे हैं वह किसी को भी रोक नहीं रहे हैं सब आराम से जा रहे हैं 8:00 बजे के बाद कोई भी पाबंदी प्रशासन के द्वारा नहीं दिख रही है
More Stories
जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*
मऊरानीपुर05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-