कानपुर नगर 15 जून*_प्रवर्तन दल द्वारा 20 क्विंटल (दो टन) प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरीबैग की गई जब्त_*
_कानपुर-कर्नल आलोक नारायण, प्रवर्तन अधिकारी नगर निगम और उनके प्रवर्तन दल ने एक बोलेरो पिकअप नंबर यूपी77-टी 7998 जूही खलवा पुल के नजदीक पकड़ा जिसमे 80 बोरों में 20 क्विंटल (दो टन) प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरीबैग लोड थे_
_ड्राइवर से जब्त बिल्टी के मुताबिक यह सामान दिल्ली से ट्रक द्वारा आया था जिसको ट्रांसपोर्ट नगर से लोड कर ‘आरोही पावर, कौशलपुरी’ ले जाया जा रहा रहा था_
_लोडर मालिक से 25,000/- रुपए जुर्माने के रूप में वसूला गया और पकड़ी गई खेप को नगर निगम में जमा कर दिया गया इस जब्त हुई सामग्री को निस्तारण हेतु पनकी कूड़ा प्लांट भेजा जाएगा_
_इस अभियान में सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, विकास दीक्षित, हवलदार रामनरेश, राजेश गुप्ता, जितेंद्र, राजनारायण, ब्रजेश, धनंजय और जितेंद्र बहादुर शामिल रहे_
More Stories
छपरौली05जुलाई*बागपत की बेटी ने मास्को से एमबीबीएस की रेड डिग्री हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया।
जोधपुर05जुलाई*स्वर्गीय कुनाल गहलोत की याद में सालासर सेवा संस्थान एवम मित्र मंडली द्वारा 10 जुलाई,रविवार को रक्तदान शिविर
औरैया 05 जुलाई *पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ने फांसी लगाकर दी जान*