कानपुर नगर 12 जून*जनपद में कमिश्नरी लागू होने से क्राइम का ग्राफ काफी हद तक गिरा-निशांत शर्मा
एसीपी निशांत शर्मा जी ने यह कहा जबसे ढाई महीने से पुलिस कमिश्नरी हुई है तब से क्राइम का ग्राफ आपके कहे अनुसार 80 परसेंट तक गिर गया है और हमारे पुलिस कमिश्नर साहब पुलिस की छवि को लेकर बहुत चिंतित है और वह यह चाहते हैं पुलिस की छवि साफ और सुधरी बनी रहे इसके लिए वे बहुत ज्यादा प्रयत्नशील है और अपने मातहतों को यह निर्देश दिया करते हैं की पुलिस जनता की सेवा के लिए है ना की जनता को अनुचित तरीके से परेशान करने के लिए जब से पुलिस कमिश्नर असीम अरुण साहब आए हैं तबसे क्रिमिनल ग्राफ में काफी कमी आई है और पुलिस भी जनता का सहयोग कर रही है और खासकर जब एसीपी निशांत शर्मा से बातचीत होती है तो उनकी सॉफ्ट वॉइस दिल को छू जाती है ऐसे ही सॉफ्ट स्पोकन यदि हर पुलिस वाला बन जाए तो शायद पुलिस की छवि जनता के प्रति साफ और दूसरी हो जाए जैसे निशांत शर्मा बोलते हैं और जनता भी अपनी बात को निडर होकर उनके सामने रख पाती है
कानपुर से ब्यूरो चीफ सुनील त्रिपाठी न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।