March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

कानपुर नगर 12 जून*जनपद में कमिश्नरी लागू होने से क्राइम का ग्राफ काफी हद तक गिरा-निशांत शर्मा

कानपुर नगर 12 जून*जनपद में कमिश्नरी लागू होने से क्राइम का ग्राफ काफी हद तक गिरा-निशांत शर्मा

एसीपी निशांत शर्मा जी ने यह कहा जबसे ढाई महीने से पुलिस कमिश्नरी हुई है तब से क्राइम का ग्राफ आपके कहे अनुसार 80 परसेंट तक गिर गया है और हमारे पुलिस कमिश्नर साहब पुलिस की छवि को लेकर बहुत चिंतित है और वह यह चाहते हैं पुलिस की छवि साफ और सुधरी बनी रहे इसके लिए वे बहुत ज्यादा प्रयत्नशील है और अपने मातहतों को यह निर्देश दिया करते हैं की पुलिस जनता की सेवा के लिए है ना की जनता को अनुचित तरीके से परेशान करने के लिए जब से पुलिस कमिश्नर असीम अरुण साहब आए हैं तबसे क्रिमिनल ग्राफ में काफी कमी आई है और पुलिस भी जनता का सहयोग कर रही है और खासकर जब एसीपी निशांत शर्मा से बातचीत होती है तो उनकी सॉफ्ट वॉइस दिल को छू जाती है ऐसे ही सॉफ्ट स्पोकन यदि हर पुलिस वाला बन जाए तो शायद पुलिस की छवि जनता के प्रति साफ और दूसरी हो जाए जैसे निशांत शर्मा बोलते हैं और जनता भी अपनी बात को निडर होकर उनके सामने रख पाती है

कानपुर से ब्यूरो चीफ सुनील त्रिपाठी न्यूज़ यूपीआजतक

You may have missed

1 min read