कानपुर नगर 11 जून*बिठूर विधायक श्री अभिजीत सिंह सांगा ने यूपीआजतक से साक्षात्कार में बताया
प्र0*जनप्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश शासन ने क्या विकास कार्य करने के लिए निर्देश दिए हैं ताकि 2022 चुनाव बीजेपी के पक्ष में जाए
साक्षात्कार में
बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा से बातचीत हुई उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का कोई विकल्प ही नहीं अंततः बीजेपी की जीत निश्चित है जनता से मैं यह कहना चाहता हूं आप अपना वोट सोच समझकर बीजेपी को ही दें अन्यथा अन्य सरकार लूट खसोट का पुनः धंधा चालू कर देंगी |
जनता का रुझान भी काफी हद तक भाजपा के पक्ष में ही है क्योंकि जनता ये सब देख रही है कि भाजपा के शासनकाल में गुंडो के आतंक का अंत हुआ है
कानपुर नगर से ब्यूरो चीफ सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*