कानपुर नगर 11 जून*कोरोनाकाल में ठप हो चले पर्यटन’ उद्योग सहित सभी प्रकार के व्यपारीयो को राज्य सरकार द्वारा राहत प्रदान करने की मांग की
फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया व्यपार मंडल उत्तरप्रदेश इकाई ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी से प्रदेश मे गुजरात सरकार के तर्ज पर कोरोनाकाल में ठप हो चले पर्यटन’ उद्योग सहित सभी प्रकार के व्यपारीयो को राज्य सरकार द्वारा राहत प्रदान करने के लिए ट्विटर व मेल के माध्यम से निवेदन किया है!गुजरात सरकार द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट व वॉटरपार्क को 1 साल तक प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दी गई है। साथ ही बिजली बिल के फिक्स चार्ज में छूट देने का भी निर्णय गुजरात सरकार ने लिया है। कोरोना की दूसरी लहर काबू करने के लिए लगे लाॅकडाउन से होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट और वॉटरपार्क सहित हर तरह के उघोग व सभी तरह के दुकानदारो को आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसे मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी राहत की घोषणा किया जाना चाहिए ताकी व्यपारी और उसका व्यपार बना रहे ! व आर्थिक तंगी से उबर पाये !
More Stories
कानपुर देहात30जून*तहसील सिकंदरा में भ्रष्टाचार में लिप्त उप जिलाधिकारी ने लेखपाल सहायकों की की भर्ती
इटावा30जून* जिला सूचना अधिकारी श्री मातादीन का भव्य तरीके से सेवानिवृत विदाई समारोह मनाया गया।
कौशाम्बी30जून*15 लीटर शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार*