कानपुर नगर 11 जून*कोरोनाकाल में ठप हो चले पर्यटन’ उद्योग सहित सभी प्रकार के व्यपारीयो को राज्य सरकार द्वारा राहत प्रदान करने की मांग की
फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया व्यपार मंडल उत्तरप्रदेश इकाई ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी से प्रदेश मे गुजरात सरकार के तर्ज पर कोरोनाकाल में ठप हो चले पर्यटन’ उद्योग सहित सभी प्रकार के व्यपारीयो को राज्य सरकार द्वारा राहत प्रदान करने के लिए ट्विटर व मेल के माध्यम से निवेदन किया है!गुजरात सरकार द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट व वॉटरपार्क को 1 साल तक प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दी गई है। साथ ही बिजली बिल के फिक्स चार्ज में छूट देने का भी निर्णय गुजरात सरकार ने लिया है। कोरोना की दूसरी लहर काबू करने के लिए लगे लाॅकडाउन से होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट और वॉटरपार्क सहित हर तरह के उघोग व सभी तरह के दुकानदारो को आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसे मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी राहत की घोषणा किया जाना चाहिए ताकी व्यपारी और उसका व्यपार बना रहे ! व आर्थिक तंगी से उबर पाये !
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।