Up Aaj Tak news *
*सच आप तक*
कानपुर नगर 07 जून *वीकली लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को मुस्तैद रही सुजात गंज पुलिस*
*कानपुर नगर-* आज दिनाँक 06.06.2021 वीकली लॉकडाउन के दूसरे दिन सुजात गंज *चौकी प्रभारी मुकेश कुमार* , *रोहित कुमार* के नेतृत्व मे सुजात गंज थाना रेल बाजार प्रशासन वीकली लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को मुस्तैद रहा। जगह-जगह तैनात पुलिस कर्मियों ने अभियान चलाकर बगैर मास्क लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की । उन्हीं को बैरियर से पार होने दिया जा रहा था, जो लोग ठोस कारण बता रहे थे। पुलिस की सख्ती का ही नतीजा रहा कि प्रमुख सड़कों व बाजारों मे सन्नाटा पसरा रहा। प्रतिदिन क्षेत्रीय प्रशासन की मुस्तैदी रहती है और लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाता है!
Reporter Vishal Shukla Kanpur
More Stories
औरेया 9 फरवरी*जनपद में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर बैठक की गयी ।
चित्रकूट 9 फरवरी*चित्रकूट गौवंस के कंकाल की खबर को संज्ञान में लेकर एस डीएम ने टीम से कराई जाँच।
मथुरा09फरवरी*पथवारी मंदिर पर हुआ हवन पूजन