कानपुर नगर 07 जून*सुधर जाओ भ्रष्टाचारों में संलिप्त कोटेदार साहब, नही तो हो सकती है बडी कार्यवाही*
————————–
चली जा सकती है आपकी कोटेदारी व्यवस्था / कट सकता है चालान राशन की दुकान का
—————————
कानपुर ,
जिला में कई ग्रामीण इलाकों व गांवों में लगातार कोरोना काल में कोटेदारो की खाऊ कमाऊ की शिकायतें रोज कही न कही से आ रही है, कुछ लोगो को ये कहते भी सुना है कि जब जनप्रतिनिधियों का चुनाव पांच सालों में होता है, तो कोटेदार कई सालों से क्यो एक ही जगह पर जमे है,उनका भी न्याय संगत चुनाव होना चाहिए,
उधर,कोटेदारो का आरोप भी अक्सर यही रहता है, अर्थात वह हमेशा रोना रोया कहते हुए अमूमन देखी जाने लगी है कि उनको खाद्यान पूरा ही नही मिलता, बातें दोनो सही है , अब फैसला जनता व शासन प्रणाली व्यवस्था तंत्र के हाथ में ,
बताना है कि किसी भी समय हो सकती है ग्रामीणों व भोली- भाली जनता को गुमराह कर परेशान करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई,
*कानपुर जिला पूर्ति विभाग के मुताबिक नियमों का उल्लघंन करने वाले कोटेदारों के कार्यवाही तय है*
More Stories
सूरतगढ़07फरवरी*स्वर्गीय नीरज चौधरी जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कानपुर नगर07फरवरी*प्रभारी निरीक्षक पनकी ने प्रमोशन पाएं सब इंस्पेक्टर को स्टार लगा कर दी शुभकामनाएं*
लखनऊ 6 फरवरी 2023*विश्व विख्यात चौराषि कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक आयोजित की गई।